शिवसेना की पंछी हेली सेवा सीमित रखने, यात्रा स्वरूप न बिगाडऩे की अपील

जम्मू। स्टेट समाचार
शिवसेना यूबीटी जम्मू-कश्मीर ईकाई ने पहले पावन चैत्र नवरात्रि से जम्मू हवाईअड्डे से श्री माता वैष्णो देवी भवन के लिए पंछी हेली सेवा शुरू होने की घोषणा का स्वागत करते हुए इसे सीमित रखे जाने की मांग की है। इसके साथ ही जम्मू रेलवे स्टेशन पर मां वैष्णो देवी यात्रा पंजीकरण सुविधा देने तथा यात्रा के पौराणिक स्वरुप के प्रचार व बहाली की मांग उठाई है। पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं के लिए हर संभव सुविधाओं को प्रदान करने में जुटा है। हाल ही में मां के पावन दरबार में स्काईवॉक तथा भवन के समीप श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए दुर्गा भवन का निर्माण व श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य एटीएम जेसी सुविधाएं सराहनीय कदम है। वहीं 9 अप्रैल से शुरू हो रहे मां के पहले पावन नवरात्रे पर जम्मू हवाईअड्डे से माता वैष्णो देवी भवन के लिए पंछी हेली सेवा भी स्वागत योग्य कदम है मगर वह इसे सीमित रखें जाने की मांग करते है। साहनी ने कहा कि सुविधाओं की दौड़ में श्री माता वैष्णो देवी यात्रा स्वरूप को बिगाड़ा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें विकास व सुविधाओं के कोई परहेज नहीं है। पहले ही सडक़ और रेल मार्ग के विस्तार से श्री माता वैष्णो देवी यात्रा को आधा अधुरा बना दिया गया है। श्री माता वैष्णो देवी का पहला दर्शन "कौल कंडोली" और दूसरा दर्शन " देवा माई" सडक़ और रेल मार्ग के विस्तार के कारण यात्रा मार्ग से अलग कर दिए गए हैं। वहीं जम्मू हवाईअड्डे से सीधे भवन के करीब हिमकोटी तक हैलीकॉप्टर सेवा से इस पवित्र यात्रा के मौजूदा स्वरूप को बदला जा रहा है। साहनी ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड तथा जम्मू-कश्मीर पर्यटक विभाग को श्री माता वैष्णो देवी यात्रा के पौराणिक स्वरूप के प्रचार व बहाली को लेकर  कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए।

   

सम्बंधित खबर