मतदाताओं के लिए फेसिलेशन सेन्टर स्थापित

जोधपुर, 10 अप्रेल (हि.स.)। निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत जो मतदाता मतदान दिवस को चुनाव ड्यूटी के कारण अपने निर्धारित बूथ पर व्यक्तिश: उपस्थित होकर अपना मतदान करने में असमर्थ है। उन सभी अधिकारियों, कार्मिकों, पुलिस बल, होमगार्डस तथा अधिग्रहित वाहनों के वाहन चालकों, कंडक्टर्स, क्लीनर्स इत्यादि को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करवाने के लिए फेसिलेशन सेन्टर स्थापित किए गए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि मतदान अधिकारी, पीआरओ, पीओ प्रथम, पीओ द्वितीय एवं पीओ तृतीय के लिए 15 अप्रेल, 16 अप्रेल, 18 अप्रेल, 20 अप्रेल व 22 अप्रेल को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौपासनी हाउसिंग बोर्ड प्रथम पुलिया, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महामंदिर, श्री रामस्वरूप गणेशी देवी चिल्का राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारपुरा में फेसिलेशन सेन्टर बनाए गए है। इसी प्रकार पुलिस कमिश्नरेट कार्मिक, डीआईजी जोधपुर रेन्ज, डीआजी जोधपुर एसएसबी, आईजी पुलिस जोधपुर, विद्युत चोरी निरोधक जोधपुर, होमगार्डस, एसीडी पुलिस, पुलिस अधीक्षक, जीआरपी एवं एसडीआरएफ के लिए 15 अप्रेल व 21 अप्रेल को संयुक्त रूप से फेसिलेशन सेन्टर ताराचन्द स्टेडियम पुलिस लाइन जोधपुर में स्थापित किया गया है। वहीं ग्रामीण पुलिस कार्मिक, पीटीसी, आरपीटीसी, पीटीसीएस, पुलिस अधीक्षक, सीआईडी, एसएसबी एवं एडीएसपी दईजर सहित समस्त आरएसी के लिए 16 अप्रेल व 21 अप्रेल को संयुक्त रूप से फेसिलेशन सेन्टर की व्यवस्था ग्रामीण पुलिस लाइन दईजर में की गई है तथा फलोदी जिले के अंतर्गत आने वाले समस्त थानों के लिए 16 अप्रेल व 21 अप्रेल को पुलिस लाइन फलोदी में फेसिलेशन सेन्टर स्थापित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

   

सम्बंधित खबर