दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल समाज के बड़े नेता पूर्व विधायक अनिल झा आम आदमी पार्टी में शामिल

नई दिल्ली, 17 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली की किराड़ी विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके अनिल झा रविवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी मुख्यालय पर उन्हें टोपी और पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अनिल झा दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल समाज के सबसे बड़े नेताओं में एक हैं। अनिल झा ने पूर्वांचल समाज के लिए बहुत काम है। उनके आने से पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी। इससे पहले, दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के बड़े नेता और तीन बार के विधायक ब्रह्म सिंह तंवर और लक्ष्मी नगर से भाजपा के दो बार के पार्षद, स्टैंडिंग कमिटी के अध्यक्ष और नेता सदन रह चुके बीबी त्यागी अपने समर्थकों के साथ भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं अनिल झा का आम आदमी पार्टी में तहेदिल से स्वागत करता हूं। अगर दिल्ली में पूर्वांचल का जिक्र किया जाए तो उनमें जितने सबसे बड़े नेता हैं, उनमें दिल्ली के अंदर एक अनिल झा माने जाते हैं। जिन्होंने पूर्वांचल समाज के लिए बहुत काम किया। चाहे वो सत्ता में रहे या सत्ता के बाहर रहे, उन्होंने हर वक्त पूर्वांचल समाज के लिए काम किया। अनिल झा के आने से केवल किराड़ी ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी।

अनिल झा ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं कि आपने दिल्ली की 1700 से अधिक सोलह अनऑथराइज्ड कॉलोनियों में पूर्वांचल, दलित और पिछड़े लोग रहते हैं, उनके लिए जो काम किए हैं। मैं बेटियों के चेहरे की मुस्कुराहट को देखता हूं, जब वो सरकारी स्कूलों में अच्छी-अच्छी यूनिफॉर्म पहनकर जाती हैं। उनको वहां पर साफ-सुथरा भोजन मिलता है। वहां पर माता-पिता की मीटिंग होती है। मोहल्ला क्लीनिक में उनका बेहतर इलाज होता है। यही सामाजिक न्याय है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर