नारद जयंती पर 25 मई को अजमेर विचार गोष्ठी

अजमेर, 23 मई(हि.स.)। विश्व संवाद केंद्र चित्तौड़ प्रांत के अजमेर चैप्टर की ओर से देवर्षि नारद जयंती पर 25 मई को अजमेर के स्वामी कॉम्प्लेक्स के सभागार में सायं 4 बजे विचार गोष्ठी रखी गई है। इस गोष्ठी के मुख्य अतिथि दैनिक नवज्योति के प्रधान संपादक दीन बंधु चौधरी होंगे, जबकि सुप्रसिद्ध शिक्षा विद् हनुमान सिंह राठौड़ मुख्य वक्ता के तौर पर विचार रखेंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चित्तौड़ प्रांत के प्रचार प्रमुख राजेंद्र लालवानी ने बताया कि इन दिनों पत्रकारिता के समक्ष अनेक चुनौतियां हैं। इन चुनौतियों का देवर्षि नारद की नीति से मुकाबला किया जा सकता है। भारत में देवर्षि नारद को प्रथम पत्रकार माना गया है। लालवानी ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता की आड़ में निष्पक्ष पत्रकारिता नहीं हो रही है। जबकि समाज में पत्रकारिता का विशेष महत्व हैं। पत्रकारिता के समक्ष उत्पन्न हुई चुनौतियों को लेकर ही नारद जयंती पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई है। अजमेर चैप्टर के सचिव निरंजन शर्मा ने बताया कि गोष्ठी में पत्रकारों के साथ साथ जागरूक नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि चित्तौड़ प्रांत का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 26 मई को भीलवाड़ा में रखा गया है। इसमें चयनित पत्रकारों का सम्मान भी किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर