अमित शाह कराएंगे गांधीनगर लोकसभा प्रीमियर लीग की शुरुआत

- 13 मैदानों पर 21 दिन चलेगा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट

- भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या भी रहेंगे मौजूद

गांधीनगर, 11 फ़रवरी (हि.स.)। केन्द्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह 12 फरवरी को गांधीनगर में गांधीनगर लोकसभा प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत करांएगे। शाम 5 बजे अहमदाबाद के एसजीवीपी छारोडी में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और क्रिकेटर हार्दिक पंडया भी मौजूद रहेंगे। पहला मैच घाटलोडिया और गांधीनगर उत्तर के बीच खेला जाएगा।

गांधीनगर संसदीय क्षेत्र में बड़े स्तर पर हो रहा यह टूर्नामेंट 13 मैदानों पर लगातार 21 दिन खेला जाएगा। इसमें 1 हजार से अधिक टीम और 15 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस टूर्नामेंट में गांधीनगर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सभी 7 विधानसभा क्षेत्र को शामिल किया गया है। नाइट टूर्नामेंट टेनिस बॉल से खेला जाएगा और सभी मैच 10 ओवर के होंगे। इससे पूर्व गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में सांसद जन महोत्सव के संबंध में विभिन्न खेल और सांस्कृतिक प्रवृतियों से जुड़ी स्पर्धाओं में 1.75 लाख से अधिक युवकों ने भाग लिया था। राष्ट्र, राज्य और समाज के हित में युवाओं के आगे आने, उनकी सहभागिता बढ़ाने और प्रतिभावान खिलाड़ियों को योग्य प्लेटफार्म मिले, इस दिशा में अमित शाह ने अपने लोकसभा क्षेत्र में यह अनूठा प्रयास शुरू किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/प्रभात

   

सम्बंधित खबर