कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए खोला 'वॉर रूम'

गुवाहाटी, 15 फरवरी (हि.स.)। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए असम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन की तीसरी मंजिल पर एक 'वॉर रूम' खोला है।

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता मेहदी आलम बोरा ने आज बताया कि 'वार रूम' नाम के इस नियंत्रण कक्ष की स्थापना राजीव भवन के तीन कमरों में की गई है, ताकि 12 कंप्यूटरों सहित सैकड़ों मोबाइल फोन के साथ चुनावी जंग में शामिल होने के लिए जमीनी स्तर पर संगठनात्मक लिंक स्थापित किया जा सके।

'वार रूम' के का उद्घाटन असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने किया, जिसमें दिल्ली के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 'वार रूम' के प्रतिनिधि अरुण गर्ग और शिबू रॉय ने भाग लिया। असम के 'वार रूम' की जिम्मेदारी मेहदी आलम बोरा को अध्यक्ष और सह अध्यक्ष के रूप में डॉ. संजू बरुवा को सौंपी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर