बीमा निगम सहायक निर्देशक व सुरक्षा रक्षक 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मुंबई,6अप्रैल ( हि स) । ठाणे शहर के पूर्वी भाग कोपरी में स्थित राज्य बीमा निगम कार्यालय के दो अधिकारी रविकुमार तुकाराम तेलवाड़े सामाजिक सुरक्षा अधिकारी और राज्य बीमा निगम उप क्षेत्रीय कार्यालय कोपरी ठाणे के सहायक निदेशक धीरेंद्र सतेंद्र मिश्र कल 5अप्रैल 2024को शिकायतकर्ता से पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए।

ठाणे स्थित भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का कार वाशिंग का व्यवसाय कई दिनों से बंद होने के कारण वह नियमित रूप से बीमा कंपनी की किस्त जमा नहीं कर पा रहा था।

इसके बाद राज्य बीमा निगम की ओर से उसे 7लाख 69हजार 104रुपए के आर्थिक दंड का नोटिस जारी किया गया था।

ठाणे पूर्व में कोपरी स्थित राज्य बीमा निगम कार्यालय के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रविकुमार ने दंडात्मक कार्रवाई नहीं करनेके बदले में 5अप्रैल 2024को दो लाख रुपए की मांग की थी।

इसके बाद शिकायतकर्ता से आपसी बातचीत के बाद उक्त अधिकारी रविकुमार उनसे प्रथम पचास हजार और बाद में लगभग दस दिन बाद पचास हजार लेने पर सहमत हो गए,इस तरह कुल एक लाख रुपए की रिश्वत लेने पर वह प्रकरण समाप्त करने तैयार हो गए थे।

इस मामले में रविकुमार ने सहायक निदेशक धीरेंद्र कुमार को फोन पर शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किस्त पचास हजार रुपए स्वीकार करना बतलाया था।

इसके बाद कल 5 अप्रैल 2024 को ठाणे स्थित वागले इस्टेट कार्यालय में जब शिकायतकर्ता से धीरेंद्र कुमार पचास हजार रुपए की राशि स्वीकार कर रहे थे ठाणे ब्यूरो के दस्ते द्वारा दोनो अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया।इस मामले में कोपरी स्थित पुलिस स्टेशन में रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया गया है।

हिंदुस्थान समाचार/ रविन्द्र

   

सम्बंधित खबर