लश्कर का आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार

लश्कर का आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार
हथियार गोला बारूद बरामद
श्रीनगर
पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर उरी में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री हथियार, गोला बारूद बरामद किया। पुलिस ने एक बयान में कहा कि उरी कमलकूट मांडयान क्षेत्र में आतंकियों के बारे में सूचना मिली थी। सूचना पर एक संयुक्त गश्त की गई थी। बारामूला पुलिस और सेना 8 आरआर द्वारा कमलकूट मांडयान के सामान्य क्षेत्र में ले जाया गया। गश्त के दौरान गश्ती दल की ओर पैदल आ रहे एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी गई। पुलिस पार्टी और सुरक्षा बलों को देखकर संदिग्ध व्यक्ति ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन सतर्क गश्ती दल ने चतुराई से उसे पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उसकी पहचान फारूक अहमद खोकर पुत्र सलामदीन खोकर निवासी कालसी कमलकूट के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्तौल, 2 मैगजीन और 20 पिस्तौल राउंड बरामद किए गए। इस संबंध में थाना यूआरआई में धारा यूए पी एवं आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

   

सम्बंधित खबर